झांसी । बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी को अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ दिल्ली ( AIU) के द्वारा नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय शतरंज महिला व पुरुष दोनों वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित करने का दायित्व प्रदान किया गया है l
उपरोक्त प्रतियोगिता में नॉर्थ जोन के अंतर्गत आने वाली समस्त विश्वविद्यालयों की टीम प्रतिभाग करेंगी l नॉर्थ जोन में लगभग 300 विश्वविद्यालय आते हैं l यह एक बड़ा आयोजन विश्वविद्यालय स्तर पर होता है l बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के द्वारा नॉर्थ जॉन प्रतियोगिताएं पूर्व में भी आयोजित की गई है l वर्ष 2015 में शतरंज व क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गई थी एवं वर्ष 2021-22 में भी शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया था l
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय एवं संबद्ध महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं हेतु यह एक सुनहरा अवसर है जब वह बड़े स्तर पर अपना खेल कौशल का प्रदर्शन कर सकते हैं एवं अखिल भारतीय अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता हेतु चयनित होने का शुभ अवसर प्राप्त होगा l विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पांडे, कुलसचिव विनय कुमार सिंह, वित्त अधिकारी वसी मोहम्मद एवं परीक्षा नियंत्रक राज बहादुर सिंह एवं समस्त संकायाध्यक्ष के द्वारा इस प्रकार के आयोजन का दायित्व मिलने से प्रसन्न प्रसन्नता व्यक्त की गई है l

विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉo सूरजपाल सिंह कसाना के द्वारा अवगत कराया गया कि नेक निरीक्षण के पश्चात यह दोनों प्रतियोगिताओं का आयोजन विश्वविद्यालय राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा l उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभा करने से पूर्व विश्वविद्यालय के द्वारा शतरंज अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिससे उच्च स्तरीय खिलाड़ियों का चयन कर नॉर्थ जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की टीम में स्थान प्रदान किया जाएगा l विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालय के इच्छुक छात्र-छात्राओं जो इस प्रतियोगिता में प्रतिभा करना चाहते हैं वह विश्वविद्यालय स्पोर्ट्स ऑफिसर से संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं l