झांसी। रेलवे में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। डीजल लोको शेड के दो एस एस ई कोरोना पाज़िटिव पाए गए हैं। दोनों को कोरिंटेंन कर दिया गया है। इसके अलावा इनके सम्पर्क में आए कर्मचारियों को स्वयं को होम कोरिंटेंन करने को कहा गया है। गौरतलब है कि पूर्व में डीजल लोको शेड में भी कुछ कर्मचारी पाज़िटिव पाए जा चुके हैं। इनका इलाज चल रहा है। इसके अलावा हाल ही में डीआरएम आफिस के कंट्रोल आफिस, सीनियर डीईई आफिस, पर्सनल विभाग, पार्सल कार्यालय, एसी लोको शेड में भी कोरोना से कर्मचारी संक्रमित हो चुुुके हैं। यह सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है।










