झांसी। केन्द्रीय कार्यकारिणी के आह्वान पर ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इम्पलाइज एसोसियेशन झांसी मण्डल द्वारा रेलवे में किये जा रहे निगमीकरण एवं निजीकरण के विरोध में मण्डल रेल प्रबन्धक कार्यालय झांसी के मुख्य द्वार के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया। इसके साथ-साथ एसोसियेशन द्वारा प्रधानमंत्री एवं रेलमंत्री के नाम ज्ञापन मण्डल रेल प्रबन्धक झांसी को प्रस्तुत किया।
सभा में वक्ताओं ने सरकार की रेल कर्मचारी विरोधी नीतियों की आलोचना की। इस दौरान स्थानीय मुददों को भी उठाया गया व चेतावनी दी गयी कि यदि निजीकरण हुआ तो रेल कर्मी एकजुट होकर आंदोलन छेडऩे से पीछे नहीं हटेंगे। इस मौके पर सत्यपाल सिंह मण्डल अध्यक्ष, संतोष कुमार अहिरवार मण्डल सचिव, डीके गौतम कोषाध्यक्ष, अनिल कुमार मण्डल कार्यकारी अध्यक्ष/सहायक सचिव, आरसी आजादा मण्डल अति. सचिव, लखनलाल, बीडी वर्मा, मंगलदास, अशोक शाक्या, प्रभ्ुादयाल, अर्जुन, अखिलेश, एनके भिटोरिया, सुधीर आर्या, जेएस वर्मा, एलएन गौतम, संतोष सिद्घार्थ, वीरेन्द्र अहिरवार, आरएन सूत्रकार, जीपी सिंह, पंकज पासवान, संजीव जाटव, लक्ष्मन रिछारिया, निरंजन कुमार, रजनेश स्वामी, अरूण कुमार, दिनेश कुमार एवं घनश्याम दास एसोसियेशन के पदाधिकारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इसी प्रकार निजीकरण व निगमीकरण के खिलाफ उप मुख्य सामग्री प्रबन्धक (जीएसडी) झांसी के मुख्य द्वार पर अखिलेश कुमार मण्डल अध्यक्ष/अति. मण्डल की अध्यक्षता में विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान श्रीफल मीना, कुलदीप कुमार, छक्कीलाल, बालकिशन, नरेन्द्र कमार, पीआर मीना, आरपी अहिरवार, राजवीर सिंह, मोहित स्नातक, हृदेश कुमार, प्रेमलाल घनश्याम, जय भीम, श्रीमती रंजना शाक्या, रिकेश कुमार, नीरज पाखरे, विनय चौधरी, रवीन्द्र सिंह बौद्घ, बाबूलाल मीना, प्रशांत चौधरी, अजय रायकवार, गौतम रजक आदि रहे। संचालन नाथूराम सरसैया मण्डल सचिव/ अति. मण्डल ने किया।