झांसी। एनसीआरएमयू के तत्वावधान में कारखाना शाखा द्वारा अध्यक्ष जय सिंह सचान व शाखा सचिव अजय प्रकाश शर्मा के नेतृत्व मे निजीकरण/ निगमीकरण व अन्य महत्वपूर्ण समस्याओं के निराकरण न होने के कारण विरोध में नारे लगाते हुए कारखाना मुख्य द्वार से मुख्य कारखाना प्रबन्धक कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया।
रैली उपरांत सभा में परिवर्तित हुए जुलूस को संबोधित करते हुए शाखा सचिव अजय प्रकाश शर्मा ने निजीकरण/निगमीकरण का विरोध किया व उप मुख्य अभियन्ता (सिविल) द्वारा लम्बित मांगो पर चर्चा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण की मांग की और चेतावनी दी कि समय रहते समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो यूनियन और अधिक कठोर कदम उठाने को बाध्य होगी। मुख्य कारखाना प्रबन्धक को रेल मंत्री के नाम संबोधित व अन्य कार्य जो कारखाने में लम्बित है से सम्बन्धित 2 ज्ञापन सौंपे गए। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गयी कि रेलवे में निजीकरण व निगमीकरण बंद किया जाये, एनपीएस रद्द करके पुरानी पेंशन स्कीम को लागू करें, प्रोत्साहन बोनस की नई दरें घोषित कर लागू करें, साईकिल स्टैण्ड के विस्तारीकरण, महिला चेंजिंग रूम, टॉयलेट की दुर्दशा इत्यादि लम्बित पड़े कार्यों को शीघ्र पूरा किया जाये। बताया गया कि सभी शैडों के ड्रेन पाईप टूटे हुए होने से बरसात में शाप फ्लोर में झरने की तरह पानी गिरता है व पानी भर जाता है जिससे पिट लाईन में पानी के भराव के कारण कार्य में असुविधा व जान का खतरा होने के बाद भी कार्य लम्बित हैं, व्हील शाप में चिल्लर प्लांट का कार्य अधूरा रोका गया उसे तुरंत पूरा कराया जाये। यार्ड आफिस के पास बनी पानी की टंकी के टेंक से प्रतिदिन बेकार बह रहे सैंकड़ों लीटर पानी की बर्बादी को रोकी जाए, कुँवारे खातीबाबा के प्रांगण में स्थित लोहे का जूपद जंदा टूटा हुआ है जिस कारण पानी की सप्लाई बाधित हो रही है और लीटरों पानी बर्बाद हो रहा है, पिट लाईन नम्बर 8 जहाँ वाटर टेस्टिंग का कार्य होता है वहाँ से दिल्ली ऐंड तक पाथ वे का कार्य लम्बित इसे पूरा कराया जाए, पोकिट यार्ड में पीने के पानी की समुचित व्यवस्था का कार्य लम्बित है, इसे पूरा कराया जाए।
इस प्रदर्शन मेंं कारखाने के आरएन उपाध्याय केन्द्रीय उपाध्यक्ष, रामनरेश यादव सहा. मन्डल उपाध्यक्ष, खालिद शफ़ ी, अशोक दत्त, के मुरली धर, अनीस अहमद, योगेश श्रीवास्तव, ऊषा सिंह, फरोख पेस्टनजी, रिषी पान्डे, राजा भैया, चिम्मन यादव, मलकेश मीना, सन्दीप सिन्हा, गोपाल रायकवार, रमा कान्त, नवल शर्मा, पंकज पान्डे, ब्रजभूषण शाक्या, अभिषेक रायकवार, कुलदीप नायक, धर्मेन्द सक्सेना, रीना शाक्या, वीरेंद्र यादव, निखिल श्रीवास्तव, दिलशाद अहमद, मो यूसुफ , पवन राय, जनरल सिंह, जिया आलम, वीरेंद्र गूजर, मुस्ताक अहमद, राजेश कुशवाहा, नरेन्द्र राय, शान मोहम्मद आदि बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।