झांसी। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के तत्वाधान में सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के कार्यालय पर शिक्षक एवं शिक्षकों का सम्मान समारोह कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर शिक्षिका नित्या खन्ना, निष्ठा व्यास, ज्योति कंचन, शिक्षक अनुपम व्यास, रवीश त्रिपाठी का शाल, श्रीफल, स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर अतिथियों ने सम्मान किया ! कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश महिला व्यापार मंडल महानगर शाखा की अध्यक्ष माला मेहरोत्रा ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के स्तर को बढ़ाना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है जिसके लिए हम सबको शपथ लेना चाहिये। कार्यक्रम में संरक्षक संजना पटवारी, प्रेमलता सेन, विशाल खन्ना, मानसिंह पाल, नेहा कक्कड़, अंजली सोनी आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये।