झांसी। भारी पुलिस बल की मौजूदगी में झांसी में कचहरी चौराहा पर आंदोलित अधिवक्ताओं ने मंगलवार सुबह डीजीपी व मुख्य सचिव का पुतला फूंक दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वहां से जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंच कर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने जमीन पर ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की। इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में भारी मात्रा में पुलिस एवं पीएसी तैनात रही। अधिवक्ताओं ने जिला प्रशासन के रवैये पर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि जब तक जिलाधिकारी बार कार्यालय में आकर ज्ञापन नहीं लेते हैं तब तक उनका धरना जारी रहेगा।
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव के पी श्रीवास्तव ने कहा बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आवाहन पर जजी गेट के बाहर प्रदेश के डीजीपी और मुख्य सचिव का पुतला फूंका गया है और जिले के अधिवक्ता जिलाधिकारी कार्यालय में शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठे हैं। हमारी मांग है कि जिलाधिकारी हमारे बार में आकर हमारा ज्ञापन ग्रहण करें। उन्होंने बताया कि बार काउंसिल के साथ लगातार बातचीत चल रही है और उनकी ओर से शांतिपूर्ण तरीके से ही प्रदर्शन करने के निर्देश दिये गये हैं । इसी कारण हम धरने पर बैठे हैं और अभी यह बताया नहीं जा सकता है कि यह धरना कब तक चलेगा फिलहान नौ सितंबर तक तो जारी है।
गौरतलब है कि हापुड़ में हुई घटना के विरोध में प्रदेश भर में हो रहे धरना प्रदर्शनों के बीच झांसी में भी वकीलों ने विरोध जताया था और जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे थे। वकीलों का आरोप है कि चेम्बर में होने के बाद भी वह ज्ञापन लेने बहार नहीं आये और नाराज़ वकील बिना ज्ञापन दिए लौट गए। तब से लगातार जिला प्रशासन और वकीलों के बीच ठन गयी । वकील इसी नाराज़गी में धरना कर रहे है । उनकी मांग है कि अब जिलाधिकारी उनके बार में आकर ज्ञापन लें अन्यथा वे धरना जारी रखेंगे ।