झांसी। क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ झांसी एवं युवा शक्ति संगठन के संयुक्त तत्वाधान में गीतकार इंदीवर के भतीजे अजीत राय के आवास पर फिल्मी गीतकार स्व. श्यामलाल आजाद इंदीवर की 25वीं पुण्यतिथि वरिष्ठ समाज सेवी शिव कुमारी राय के मुख्य आतिथ्य व क्षत्रिय कलचुरी कलवार महासंघ के अध्यक्ष अजीत राय की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें गीतकार इंदीवर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया गया।

प्रारंभ में कवयित्री प्रगति शर्मा बया ने स्वर्गीय इंदीवर को गीतांजलि अर्पित करते हुए कहा” जीवन उनका था महान अखिल विश्व की बने पहचान ,सत् सुंदर साहित्य सर्जन कर वे कर गए जन कल्याण”। वक्ताओं ने स्वर्गीय इंदीवर के जीवन एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने लगभग 5000 गीत लिखे जिनमें ओह रे ताल मिले नदी के जल में ,चंदन सा बदन चंचल चितवन ,दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा ,होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो, ऐसे सदाबहार गीत उनके द्वारा लिखे गये। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रवीश त्रिपाठी ने श्रद्धा सुमन समर्पित किए। श्रद्धांजलि सभा में हरीश राय ,शालिग्राम राय ,बालकवी निष्कर्ष शर्मा चिट्टू, दिनेश राय ,रामेश्वर राय ,आनंद राय ,संजीव शर्मा ,कपिल राय ,कर्फ्यू राय उपस्थित रहे । आभार इंदीवर जी के नाती अंकित राय ने व्यक्त किया