मेला जलविहार समिति का आव्हान-शासन के निर्देश अनुसार ही मनाएं गणेश उत्सव

झांसी। आगामी गणेश उत्सव त्यौहार को हम सभी को कोरोना के चलते शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप ही मनाना चाहिए। हम सभी को ऐसा कोई कदम नहीं उठाना है, जो कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी को बढ़ाने में सहायक हो।

मेला जलविहार इस समिति सभी श्री गणेश उत्सव कमेटियों से आग्रह करती है कि सभी कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए उत्सव को सादगी के साथ मनाएं। मेला जलविहार समिति ने सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में बताया कि इस बार समिति अपनी ओर से गरीब निर्धन असहाय लोगों की मदद करेगी। पुरानी तहसील के पास स्थित समिति कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संयोजक पंडित पीयूष रावत ने बताया कि समिति इस बार नए ढंग से गणेश उत्सव को मनाएगी। श्री रावत ने बताया कि कोरोना काल के चलते इस बार भगवान के विमान नगर भ्रमण नहीं करेंगे अपितु मंदिर से ही भक्तों को दर्शन देंगे। मंदिर पर भगवान का अभिषेक महा आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष बृज बिहारी उदैनिया जी एवं सभी पदाधिकारियों ने की बताया कि इस बार गणेश प्रतिमाएं सड़क मार्ग पर विशाल पंडाल में स्थापित नहीं होंगी भक्त अपनी श्रद्धा और भाव के साथ भगवान की पूजा घर पर ही कर सकते हैं। शासन प्रशासन के निर्देश अनुसार ही गणेश उत्सव मनाया जाएगा। इस दौरान बृज बिहारी उदैनिया, किशन सरवरिया, अभिषेक साहू, महंत वसंत विष्णु गोलवलकर ,अनिल दिक्षित , जगदीश प्रसाद ,अतुल अग्रवाल भूपेंद्र रायकवार आदि उपस्थित रहे।