झांसी। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट पर तैनात उपनिरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत हमराह स्टाफ प्र.आ बी.एल.यादव, आ. राघवेन्द्र सिंह, भानु चंन्द्र अनुरागी, अतुल कुमार सिंह, आर.एन.सिंह द्वारा गश्त के दौरान झाॅंसी स्टेशन यार्ड से दो व्यक्तियों को ईटीएल विभाग से सम्बंधित रेलवे कोच के कीमती काॅपर तार चोरी करते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि उन्होंने दो अलग-अलग कबाड़ियों को उक्त चोरित तार को जला कर काॅपर बेचा है। आरोपियों की निशानदेही पर दो अलग-अलग कबाड़ की दुकानों से दो रिसीवरों को भी मय उक्त चोरित रेलवे सम्पत्ति के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारशुदा आरोपियों के नाम दीपक प्रजापति उर्फ दिप्पा पुत्र बालाराम प्रजापति उम्र-35 वर्ष पता ग्रा. रायखड़ी तह. नटेहन थाना नटेहन जिला विदिशा म.प्र, बबलू पुत्र घनश्याम उम्र- 28 वर्ष निवासी बंगरा पठा थाना उल्धन तह मउरानीपुर जिला झाॅंसी उ.प्र (झाॅंसी पोस्ट पर दर्ज अ.क्र. 04/20 अंतर्गत धारा 3 आरपीयूपी एक्ट का मुख्य आरोपी जो कि कोरोना संक्रमण के कारण न्यायालय द्वारा जमानत पर रिहा किया गया था), मो. नसीम पुत्र स्व. मो. नसीर उम्र- 64 वर्ष निवासी- सन्नी काॅन्वेन्ट स्कूल के पास ताज कम्पाउण्ड थाना सीपरी बाजार, झाॅंसी (रिसीवर)मुकेश खटीक उर्फ मुकेश खस पुत्र गोपाल खटीक उम्र- 46 वर्ष निवासी- न्यू टोरिया, नारायण धर्मशाला के सामने, झोकन बाग थाना नवाबाद, झाॅंसी। (रिसीवर) बताए गए हैं।