झाँसी। जनपद की तहसील टहरौली बमनुआ गांव के सुुुुुुुुुुुुुुुुविख्यात इतिहासकार राज्यमंत्री हरगोविन्द कुुशवाहा एड के पुत्र डॉ अजय सिंह कुशवाहा लिखित ” बुंदेलखंड किलों की भूमि ” पुस्तक बुंदेलखंड के समृद्ध इतिहास को प्रस्तुुत करती है। इसके साथ ही संस्कृति, कला एवं रहन सहन का विस्तृत वर्णन करने के साथ ज्ञानवर्धक भी है। यह पुस्तक संंग्रहणीय है।
बताया गया है कि यह पुस्तक सांसद झाँसी ललितपुर अनुराग शर्मा, कमिश्नर झाँसी रमेश चंद्र शर्मा, उपनिदेशक पर्यटन झाँसी चित्रकूट मंडल आर के रावत, क्षेत्रीय सांस्कृतिक अधिकारी डॉ एस के दुबे आदि को भेंट की जा चुकी है। टहरौली में तहसीलदार टहरौली लक्ष्मीनारायण, थानाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार मिश्रा और सामाजिक कार्यकर्ता आशीष उपाध्याय को यह पुस्तक भेंट की गई। गौरतलब है कि डॉ अजय सिंह कुशवाहा ने वाराणसी से पर्यटन प्रबंधन में परास्नातक एवं पर्यटन प्रबंधन में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने अपनी पुस्तक में सम्पूर्ण बुंदेलखंड के सभी बड़े किलों का इतिहास, संस्कृति, कला एवं रहन सहन का विस्तृत वर्णन किया है।