• नारद से प्रेरणा ले करें रचनात्मक पत्रकारिता : कुशवाहा
    झांसी। आदि पत्रकार देवर्षि नारद के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में झांसी मीडिया क्लब के तत्वाधान में पत्रकार भवन में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे पत्रकारों/छायाकारों को सम्मानित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि महापौर रामतीर्थ सिघंल ने स्वयं एक पत्रकार होने के नाते पत्रकारों को राष्ट्रोद्धार, आत्मोद्धार व धर्मोद्धार के लिए पत्रकारिता करने की प्रेरणा दी। अध्यक्षता करते हुये रा’य मंत्री हरगोविन्द कुशवाहा ने महर्षि नारद से प्रेरणा लेकर रचनात्मक पत्रकारिता का संदेश दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि ब्राहमण समाज के अध्यक्ष व समाजसेवी पं. दिलीप पाण्डेय, पत्रकार बालेन्द्र गुप्ता, सूरज सिंह यादव, संतराम पेंटर रहे।
    समारोह का शुभारम्भ विद्या की देवी माँ सरस्वती व आदि पत्रकार महर्षि नारद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथि महापौर रामतीर्थ सिंघल ने वर्तमान दौर में पत्रकारिता के नकारात्मक पक्ष दिखाई देने को रेखांकित करते हुए कहा कि इसे सकारात्मकता के साथ इस प्रकार प्रस्तुत किया जाना चाहिए ताकि उनके विचार जनहित और राष्ट्रहित में सहयोगी साबित हो। उन्होंने पत्रकार होने के नाते सबसे तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करने की अपील की। उन्होंने भव्य पत्रकार क्लब भवन बनवाने में सहयोग करने का वायदा किया। रा’यमंत्री दर्जा प्राप्त भाजपा के वरिष्ठ नेता हरगोविन्द कुशवाहा ने महर्षि नारद के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उनमें पत्रकारिता के सभी लक्षण कूट-कूट कर समाहित थे। उनमें सत्य के प्रति अपनी बात रखने की क्षमता थी। उन्होंने बताया कि बुन्देलखण्ड की में ही महर्षि नारद ने विश्व के प्रथम राजा के पुत्र प्रह्लाद को अपने आश्रम में रखकर पालन पोषण किया और उनमें भक्ति का संचार कराने का काम किया। उन्होंने पृथ्वी के प्रथम राज्य एरिच्छ (एरच) और महर्षि नारद के जीवन चरित्र पर विस्तृत प्रकाश डाला। प्रारम्भ में वरिष्ठ पत्रकार पं. रामगोपाल शर्मा, रामकुमार साहू, महेश पटैरिया समेत वरिष्ठ पत्रकार आदि ने भी विचार व्यक्त किए।
    समारोह में पत्रकार सोनिया पाण्डेय, दिनेश परिहार, इरशाद खान, रवि शर्मा, राजेश चौरसिया, जावेद असलम, पवन गुप्ता तूफान, दीपचन्द्र चौबे, प्रभात साहनी, रानू साहू, विजय कुशवाहा, अख्तर खान, अमित सोनी, पुष्पेन्द्र यादव, नवीन विश्वकर्मा, शेख आजाद, आशीष दुबे, बबलू रमैया, मनीष अली, मनीष साहू आदि पत्रकारों को अतिथियों द्वारा पत्रकार शिरोमणि सम्मान पत्र से सम्मानित किया। इस दौरान संगठन मंत्री इमरान खान, कार्यकारिणी सदस्य रोहित झा, तौसीफ कुरैशी, मनोज तिवारी, अतुल वर्मा, रवि साहू, आमिर खान, विवेक वर्मा, दुर्गाशंकर दीक्षित आदि पत्रकार मौजूद रहे। आभार कार्यक्रम आयोजक झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने व्यक्त किया।