• 25 25 हजार के ईनामियां हत्यारोपी हत्थे चढ़े
    झांसी। समझौते के बहाने युवक को बुला कर उसे भरोसा दिलाकर पहले नशीला पेय पिलाया, इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर शव को मध्य प्रदेश के जंगल में गढ्ढे में दफन कर दिया। एक माह बाद पुलिस ने दो ईनामी हत्यारोपियों को दबोच लिया।
    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओ.पी. सिंह ने बताया कि वर्ष २००१ में मुख्य आरोपी चरण सिंह पटेल का मृतक राजेश उर्फपप्पू पटेल से विवाद हुआ। इस मामले में चरण सिंह पटेल के खिलाफ टहरौली में मुकदमा दर्ज किया गया। बाद में चरण सिंह व राजेश का आपसी समझौता हो गया। परन्तु चरण सिंह अन्दर ही अन्दर बदले की भावना रखता था। ३ अपै्रल २०१९ को ग्राम बघैरा थाना टहरौली निवासी राजेश उर्फ पप्पू पटेल की हत्या की योजना बनाई। योजना के तहत आरोपी दीनदयाल उर्फ माते निवासी बघैरा टहरौली, रवेन्द्र उर्फ रब्बू निवासी मोहरा जतारा टीकमगढ़, रहीश, उदय, धर्मदासपाल निवासीगण बैदपुर जतारा टीकमगढ़ व जाहर घोष निवासी मऊ बुजुर्ग दिगौड़ा टीकमगढ़ के साथ मिलकर मान सिंह घोष व दीपेश घोष निवासीगण बैदपुर थाना जतारा जिला टीकमगढ़ व चरण सिंह पटेल ने समझौता के बहाने राजेश उर्फ पप्पू को बुलाया और शीतल पेय में नींद की गोलियां मिलाकर पिला दी। जिससे वह मदहोश हो गया, इसके बाद रस्सी से गला घोंटकर निर्मम हत्या की, पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर आग लगा दी तथा कुल्हाड़ी से दोनों पैरों को घुटने से काटकर शव को परेवाहार फूटन जंगल थाना बल्देवगढ़ में गढ्ढा खोदकर दफना दिया।
    इस हत्याकाण्ड में हत्यारोपी मान सिंह घोष व दीपेश घोष निवासीगण बैदपुर थाना जतारा जिला टीकमगढ़ फरार चल रहे थे। जिनके ऊपर २५-२५ हजार का ईनाम घोषित था। मुखबिर से मिली सूचना पर टहरौली पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए दोनों ईनामियां हत्यारोपियों को ग्राम बैदपुर के बाहर खेत में बने कुआं के पास से बंदी बना लिया। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी व दो तसला बरामद कर लिए।
    बंदी बनाने वाली पुलिस टीम
    -ईनामियां हत्यारोपियों को गिर तार करने वाली पुलिस टीम में टहरौली थाना प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र प्रताप गौतम, स्वाट प्रभारी उपनिरीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक नवाब सिंह, सिपाही ओपेन्द्र कुमार, अजय शुक्ला, अनुराग कुमार, योगेन्द्र चौहान, दुर्गेश चौहान, सत्यपाल चौहान, पदम गोस्वामी, महेश पाठक, रमेश द्विवेदी, प्रदीप सैंगर, शैलेन्द्र चोहान व मनोज आदि शामिल रहे।