झांसी। समाजवादी पार्टी नगर निगम चुनाव में समाजवादी पार्टी से महापौर पद के अधिकृत प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने नगरा, महावीरनपुरा, नैनागण, गढ़िया गांव, ईसाई टोला, खाती बाबा, पुलिया नंबर 9 में जनसंपर्क किया। पूर्व राज्यसभा सांसद डॉक्टर चन्द्रपाल सिंह यादव ने वार्ड नंबर 2 समाजवादी पार्टी सभासद प्रत्याशी सरिता कुशवाहा के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया उद्घाटन मेें महानगर अध्यक्ष तनवीर आलम, सीताराम कुशवाहा, पूर्व जिलाध्यक्ष संत सिंह सेरसा, डाॅ रघुवीर चौधरी, अमित कुशवाहा मौजूद रहे।

वार्ड नंबर 52 सभासद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ ने किया तथा वार्ड नंबर 30 अलीगोल प्रथम में पूर्व महापौर प्रत्याशी सपा नेता अशफान सिद्दीकी, जिलाध्यक्ष बृजेंद्र सिंह यादव, सहित आसमा शाहनवाज ने जनसंपर्क कर जनता से समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट की अपील की।

समाजवादी पार्टी महापौर प्रत्याशी पूर्व विधायक सतीश जतारिया ने जंसम्पर्क के दौरान जनता को आश्वासन दिया कि झाँसी का लाल करेगा कमाल, उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में महानगर की सबसे बड़ी समस्या पानी की है यहाँ आधे से अधिक मोहल्लों मे पीने के पानी से जनता परेशान है कहीं-कहीं दूषित पानी मिल रहा है उन्होंनें विश्वास दिलाया की समाजवादी पार्टी का महापौर बनायेंगे तो निश्चित ही इस समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने कहा की भाजपा सरकार में केवल झाँसी की जनता को झूठे वादे दिखाये गये, कागजों मे स्मार्ट सिटी बनाई गई, यहाँ की नाले-नालियों में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है जैसा की प्रतिदिन महानगर के कहीं न कहीं क्षेत्र की समस्या को प्रेस के माध्यम से दिखाया जा चुका है, उन्होंने कहा की इस समस्या का समाधान केवल समाजवादी पार्टी ही कर सकती है क्योंकि समाजवादी पार्टी झूठवादी नहीं काम वाली पार्टी है जो जुमले नहीं करती, केवल जनता की आवाज बनकर विश्वास जीतती है।

इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष मिर्जा करामत बेग, पूर्व जिलाध्यक्ष महिला सभा दीपाली रायकवार, राजू अनवर, सैयद अली, संजय पाल, शमसुद्दीन, धीरेन्द्र सिंह सनी, अल्लाह रख्खा, अशरफ बेग, अनिकेत चौधरी, सुरेश राजपूत, संग्राम सिंह यादव, भागवती कुशवाहा, किरण यादव, जितेंद्र, बालवीर, रविंद्र यादव, मोहम्मद नहीद, शरद यादव, अनीता सोनी नीता परिहार, कौशल, गौतम कुमार, नदीम भाई , सुमित परिहार, अनिकेत चौधरी, सेठी यादव, राजा शशांक मिश्रा, सुभाष यादव, संजीव तिवारी, अमित यादव, राकेश कुशवाहा, पार्षद प्रत्याशी हुकुमचंद, वीरेंद्र यादव सहित समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता मौजूद रहे ।