Oplus_131072

झांसी । 10 सितंबर को झांसी स्टेशन पर मंगलवार को कांस्टेबल सोमराज मीणा ने यात्री सुरक्षा ड्यूटी के दौरान गाड़ी संख्या 15066 प्लेटफार्म नंबर 3 समय करीब 9:26 बजे आने के उपरांत गाड़ी को चेक कर सुरक्षित पास करा रहे थे समय करीब 9:42 बजे जैसे ही गाड़ी गंतव्य को रवाना हुई तभी कोच B7 से लगे स्लीपर कोच में एक व्यक्ति चढ़ने की कोशिश करते समय फिसल कर गाड़ी और प्लेटफार्म के बीच से लाइन पर चला गया।

यह देख कर मौके पर उपस्थित कांस्टेबल सोमराज मीणा के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए चलती गाड़ी में कोच B7 में चढ़कर एसीपी कर गाड़ी को खड़ा कर तुरंत कोच से नीचे उतरकर गाड़ी के नीचे लाइन पर गिरे व्यक्ति को यात्रियों की मदद से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई जिसका वीडियो मौके पर मौजूद अन्य व्यक्तियों द्वारा बनाया गया। इसके बाद सहायक उप निरीक्षक विश्राम मौके पर पहुंचे उक्त व्यक्ति के ज्यादा चोट नहीं आई पैर पर कहीं-कहीं पर छिलने के निशान थे, उक्त व्यक्ति ने अपना नाम शाहरुख खान पुत्र गुलजार खान उम्र 30 वर्ष निवासी मोहल्ला पुलिया नंबर 9, टंकी के पास झांसी थाना प्रेम नगर जिला झांसी उत्तर प्रदेश बताया।

इस दौरान रेलवे डॉक्टर हरेंद्र सिंह को बुलाकर तुरंत यात्री को प्राथमिक उपचार दिलाया गया। रेलवे डॉक्टर द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति के शरीर पर कोई गहरी चोट नहीं है परंतु पैरों पर छिलने के निशान हैं उक्त व्यक्ति ने अपने को स्वस्थ बताया तथा अपने गंतव्य के लिए रवाना हुआ।