झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर मंगलवार को उस समय सनसनी फ़ैल गई जब आरपीएफ जवान को एक लावारिस बैग की तलाशी के दौरान दो सांप दिखाई दिए। इस पर जवान ने सतर्कता बरतते हुए बैग बंद कर दिया। यदि वह जरा भी लापरवाही करता तो सांप उसे डस सकता था।
यह घटना मंगलवार को दोपहर लगभग तीन बजे की बताई जा रही है। इस समय वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन की आरपीएफ पोस्ट के प्रभारी निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक और डिटेक्टिव विंग प्रभारी शिप्रा आरपीएफ जवानों के जवानों के साथ स्टेशन पर पेट्रोलिंग कर रहे थे। सुरक्षा बल के जवान जैसे ही प्लेटफॉर्म नंबर 6/8 पर पहुंचे तो उन्हें यहां एक लावारिस बैग दिखाई दिया। संदेह होने पर आरपीएफ कर्मियों ने मौजूद यात्रियों से बैग के सम्बंध में जानकारी ली। यात्रियों के अनभिज्ञता जाहिर करने पर आरपीएफ ने तलाशी कर बैग को खोलकर देखा। बैग के अंदर एक टोकरी रखी देखी। टोकरी का मुंह खोलते ही सांप ने फन बाहर निकाला, यह देख आरपीएफ कर्मी हड़बड़ा गए। इससे पहले कि सांप बैग से निकलकर प्लेटफार्म पर दौड़ता आरपीएफ कर्मियों ने बैग की चेन बंद कर पोस्ट लेकर पहुंचे।
पोस्ट पर प्रभारी निरीक्षक आरपीएफ रविन्द्र कुमार कौशिक ने वन विभाग अफसरों को बुलाकर बैग उनके सुपुर्द कर दिया। बैग में सांप का जोड़ा था। संदेह जताया कि बैग किसी सपेरे का था, चेकिंग के दौरान वह उसे प्लेटफार्म पर छोड़कर भाग गया।