झांसी।उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने बताया कि सहारा इंडिया ग्रुप के अंतर्गत संचालित सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड सहारिया यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड के झांसी महानगर में लाखों जमा करता एवं कार्यकर्ता कार्य कर रहे हैं जिनके माध्यम से झांसी महानगर के हजारों जमा कर्ताओं ने कंपनी में किसी न किसी रूप में अपना मेहनत से कमाया हुआ धन जमा किया था ताकि उनका व उनके परिवार का भविष्य उज्जवल हो सके और समय पर कंपनी के द्वारा जमा कर्ताओं का भुगतान किया जाए जिससे उस पैसे का अपनी आवश्यकताओं में उपयोग किया जा सके परंतु इसके विपरीत जमाकर्ताओ के पैसे का भुगतान तिथि से लगभग 2 से 3 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी आज तक कंपनी ने जमा कर्ताओं का भुगतान नहीं किया बराबर पिछले 2 वर्ष से कंपनी के ऊपरी नेतृत्व से लेकर स्थानीय नेतृत्व से केवल आश्वासन दिया गया है पैसा आज तक नहीं दिया गया हम समस्त सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं जमा कर्ताओं एवं फ्रेंच आईडी होल्डर ने सेक्टर मैनेजर झांसी से लेकर टेरिटरी लखनऊ तक कई बार आग्रह किया पर कोई सुनवाई नहीं हुई।
इसी संदर्भ में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी के नेतृत्व में गुरुवार को सैकड़ों जमा कर्ताओं व कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में अपनी समस्या के संदर्भ में ज्ञापन दिया एवं आग्रह किया उनका पैसा दिला कर उचित कार्रवाई की जाए।
इस अवसर पर सत्येंद्र श्रीवास्तव, राजेंद्र अग्रवाल, तरुण यादव, प्रीति पाल सिंह बिट्टू, विशाल गुप्ता, एस बी निखरा ,अरविंद निरंजन, पंकज बंसल, मोहित अग्रवाल, प्रकाश चंद्र वर्मा, अरुण खरे, पन्नालाल परिहार, आरिफ खान, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।













