सम्पर्क में आए दस कर्मचारियों की सूची सीएमओ को भेजी
झांसी। उमरे के झांसी मंडल अंतर्गत SSE/रेलपथ चिरगांव के अधीन कार्यरत गेट मैन नित्यानंद यादव के 6 जुलाई को कोरोनावायरस पोजिटिव पाए जाने से अफरातफरी मच गई है क्योंकि इस कर्मचारी के सम्पर्क में SSE/रेलपथ चिरगांव यूनिट नंबर एक के दस कर्मचारी आए थे। इनकी सूची सहायक मंडल इंजीनियर मुख्यालय झांसी ने सीएमओ को भेज दी है। अब इन कर्मचारियों की जांच की जाएगी। इनमें शामिल हैं फ़ज़ल भेंट चमरयाना प्रेमनगर, उमेश रायकवार की मैं डेली शिवपुरी रोड, सुनील गेट मैन नंदन पुरा सीपरी बाजार, जसराम गेट मैन ग्वालियर रोड, नंदलाल, कुलदीप ट्रेक मैन, संजीत गेट मैन, श्रीराम बाबू गेट मैन सभी निवासी बालाजी रोड, शरद बबेले ट्रेक मैन रेलगंज पुलिया नंबर नोट, नीरज ट्रेक मैन हरदौल मार्ग नगरा निवासी है।
गौरतलब है कि इस के पूर्व रेलवे के कयी कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित हो चुके हैं। रेलवे में लगातार बढ़ रहे संक्रमितों की संख्या प्रश्नचिंह बनती जा रही है।