झांसी। झाँसी व्यापार मंडल उ. प्र के अध्यक्ष संतोष साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला एवं कोविड-19 के संक्रमण को फैलने से रोकने के संदर्भ में झाँसी के संपूर्ण बाजारों (आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर ) 7 दिन तक बंद रखने के बारे में वार्ता की एवं विभिन्न क्षेत्रों में कोविड-19 के निशुल्क जांच कैंप लगाए जाने की मांग की ताकि इस महामारी से ग्रसित मरीजों की पहचान हो सके एवं उन्हें समय से इलाज मुहैया कराया जा सके। इसके साथ अतिरिक्त क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए निजी नर्सिंग होम्स एवं प्राइवेट लैब व प्राइवेट नर्सिंग होम को करोना के जांच करने को अधिकृत करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में चेयरमैन मनमोहन गेड़ा, प्रभारी राजेंद्र अग्रवाल, संयोजक राघव वर्मा, महामंत्री नीरज स्वामी, कोषाध्यक्ष चौधरी फिरोज, जगदीश बजाज आदि मौजूद रहे।