कोरोना वायरस से बचना है तो मास्क जरूर लगाएं- बिलाल
झांसी। महिला बाल विकास मंत्रालय व रेल मंत्रालय के सहयोग से रेलवे चाइल्डलाइन झांसी द्वारा स्टेशन पर समन्वयक बिलाल उल हक की अध्यक्षता में स्टेशन परिसर पर तकरीबन 500 मास्क वितरित किए गए जिसमें रेलवे चाइल्डलाइन टीम द्वारा स्टेशन परिसर पर कार्य कर रहे कुली, वंडर्स, सफाई, कर्मचारी इत्यादि शामिल रहे। रेलवे चाइल्डलाइन कार्यकर्ता आलोक कुमार ने सभी को बताया कि कोविड-19 कोरोना वायरस झांसी में बहुत तेजी से फैल रहा है जिस से बचने के लिए हमें मास्क पहनना अति आवश्यक हो गया है इसके पहनने से आप सभी सीधे किसी के भी संपर्क में नहीं आ पाएंगे इसके साथ ही आपको सोशल डिस्टेंस का पालन करना भी आवश्यक है जिससे कोरो ना से आप काफी हद तक बच सकते हैं हेमलता ने कहा कि आप सभी को अपनी शारीरिक क्षमता वृद्धि बढ़ाने के लिए रोज सुबह शाम काढ़ा पीना वह गर्म पदार्थ का सेवन करें जिससे कि आप कोरोना वायरस से बच सकेंगे यह काढ़ा आसानी से घर पर ही बनाया जा सकता है जब हम सब एक होकर इस बीमारी से लड़ेंगे तभी हम सब इस बीमारी को हरा पाएंगे। इस अवसर पर रेलवे चाइल्ड लाइन से काउंसलर भारती गहलोत टीम सदस्य संदीप सिंह रेखा श्वेता वर्मा उपस्थित रहे अंत में आभार राखी यादव ने दिया।