झांसी। कोरोना वायर के संक्रमण के प्रसार की रोकथाम के लिए यह निर्णय लिया जाता है कि यांत्रिक विभाग उत्तर मध्य रेलवे के तीनों कारखानों एवं प्रधान कार्यालय/यांत्रिक विभाग प्रयागराज के सभी अधिकारी व कर्मचारी २३ से २७ मार्च तक (पांच दिन) घर से काम (वर्क फ्राम होम) करेंगे। इस दौरान कोई भी व्यक्ति बिना जरूरी कार्य से घर से बाहर नहीं जाए, मुख्यालय न छोड़े व मोबाइल फोन या अन्य संचार माध्यम से उपलब्ध रहे। प्रशासनिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अधिकारी/कर्मचारी को कभी भी कार्य पर बुलाया जा सकता है। प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर कुन्दन कुमार द्वारा जारी इस पत्र में बताया गया है कि समय-समय पर इस सम्बन्ध में संशोधित सूचना आगे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि कारखाना व कार्यालयों में सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी स्टाफ को बुलाया जाना चाहिए उसका रोस्टर तैयार कर लिया जाए। इस सम्बन्ध में मुख्य कारखाना प्रबन्धक एमएलआर वर्कशाप झांसी, वैगन रिपेयर वर्कशाप झांसी, रेल स्प्रिंग कारखाना सिथौली उमरे को भी पत्र जारी किया गया है। यह जानकारी एनसीआरईएस के झांसी मण्डल मीडिया प्रभारी विवेक चडढा ने देते हुए बताया कि एनसीआरईएस की मांग पर पीसीएमई, एनसीआर ने २७ मार्च तक अवकाश बढ़ाया है।