झांसी। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर कोरोना के संक्रमण का खतरा सबसे अधिक होता है एवं स्टेशन, ट्रेने इत्यादि सबसे भीड़ वाली जगहों में से एक है जहाँ लाखों लोग प्रतिदिन अलग-अलग स्थानों से एक दूसरे के संपर्क में आते हैं इसी के दृष्टिगत रेलवे द्वारा ट्रेनों का संचालन 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही रेलवे कार्यालयों में भी भीड़ को कम करने के उद्देश्य से कर्मचारियों की 50 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए हैं। 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति एक-एक दिन के अंतराल पर होगी एवं जिन 50 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय आने से रोका जाएगा वे अपने शासकीय कार्य के लिए अपने मुख्यालय पर निवास में ही रहेंगे तथा दूरभाष एवं संपर्क के समस्त माध्यमों पर संपर्क किए जाने पर तत्काल कार्यरत होना सुनिश्चित करेंगे। यह व्यवस्था रेलवे में अति आवश्यक सेवाओं जैसे संरक्षा सम्बंधी कार्यों से जुड़े विभागों में लागू नही की गई है। इस दौरान प्रत्येक विभाग स्वयं यह सुनिश्चित करेगा कि इस प्रकार की व्यवस्था से प्राथमिकता वाले शासकीय एवं संरक्षात्मक कार्य प्रभावित न हों।