झांसी। कोरोना लाक डाउन के दौर में अवैध शराब के उत्पादन व बिक्री के खिलाफ उप आबकारी आयुक्त एसके राय के निर्देशन में व जिला आबकारी अधिकारी पीके गोयल के नेतृत्व में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को आबकारी निरीक्षक राजेंद्र कुमार ने दल-बल सहित कबूतरा डेरा बंका पहाड़ी थाना गुरसरांय क्षेत्र में छापा मारा। इस कार्यवाही में डेरा से 35 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त कबूतरा सुरेंद्र कुमार को किया गिरफ्तार कर कार्यवाही की। इस दबिश के दौरान उक्त डेरे से प्लास्टिक के आधार दर्जन ड्रम में भरे लगभग 12 सौ किग्रा लहन व उपकरण आदि को नष्ट कर दिया गया। कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना गुरसरांय में आबकारी अधिनियम की सम्बंधित धाराओं के अंतर्गत मामला पंजीकृत किया गया।