कर्मचारियों ने दिन भर किया हंगामा, सायं बनी सहमति

झांसी। उमरे के झांसी मंडल में ऐसी लोको शेड में चार कोरोनावायरस कर्मचारियों के प्रकाश में आने के बाद बुधवार को दहशत के बीच कर्मचारियों ने शेड को सेनेटाइज कराने की मांग को लेकर हंगामा किया गया था। एनसीआरएमयू ने ज्ञापन देकर सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की थी। इसके बावजूद ध्यान नहीं दिए जाने से उत्तेजित स्टाफ ने गुरुवार सुबह से ही काम का बहिष्कार कर दिया। उन्होंने शेड बंद कर सेनेटाइज कराने व सुरक्षित वातावरण तैयार करने की मांग की। इस मुद्दे पर दोनों मा न्यता प्राप्त यूूूूनियन एकजुट दिखाई दिए। यही कारण रहा कि काम पर न जाकर प्रर्दशन करते रहे।

एनसीआरईएस और एनसीआरएमयू की संयुक्त बैठक वरिष्ट मंडल विद्युत इंजीनियर आर एस झॉसी के साथ शाम 6 बजे हुई जिसमें सर्व सम्मति से सहमति हुई कि 17 जुलाई 2020 को कोरोना से बचाव एवं सेनेटाइजर अवधि का कार्य पूर्ण होने तक दोपहर 14-00 बजे तक विधुत लोको शेड में लोको का कार्य ना कराने का निर्णय लिया गया है। तय किया गया शाम पाली का स्टाफ अपनी निर्धारित ड्यूटी करेगें और शिड ट्यूल के लोको शाम पाली में लगाएं जाएंगे और इनका बचा हुआ कार्य अगले दिन सुबह किया जाएगा अगले दिन से ड्यूटी प्रॉपर रहेंगी। अतः नाइट स्टाफ कार्य के अनुसार सेक्शन इंजीनियर के निर्देश का पालन करते हुए कर्मचारी आकर गुरुवार रात्रि (16-07-20) को एवं शुक्रवार (17-07-20) आकर ड्यूटी करेगें।