झांसी। झांसी मीडिया क्लब की टीम जहां आज की ख़बरें व फोटो आज ही प्रस्तुत कर आगे रहते हुए विश्वनीयता बनाए हुई है वहीं समय समय पर जरूरतमंदों को मदद कर सामाजिक जिम्मेदारी को संवेदनशीलता के साथ निर्वहन कर रही है। इसी क्रम में झांसी मीडिया क्लब ने अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए ऐसे बुजुर्ग दम्पत्ति की मदद को हाथ बढ़ाने के लिए जिनके पास लाक डाउन के दौरान मकान का किराया नहीं था और मकान मालिक ने उन्हें घर छोड़ने को मजबूर कर दिया था। ऐसे में मीडिया क्लब ने संवेदनशीलता दिखाई और दो महीने का किराया देकर बुुुर्ग दम्पत्ति को दर दर भटकने से बचा लिया। बुजुर्ग दम्पत्ति ने मीडिया क्लब को दिल से आशीर्वाद दिया।

दरअसल, लाक डाउन के समय प्रेमनगर के हंसारी निवासी एक गरीब बुजुर्ग दम्पत्ति को उसके मकान मालिक ने किराये न देने पर घर से दिया था। दिन भर दम्पत्ति इधर उधर भक्तते रहे। सूचना मिलने पर झांसी मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा और कोषाध्यक्ष रानू साहू हंसारी पहुंचे थे और हंसारी चौकी पुलिस की मदद से मकान मालिक से उनके घर का ताला खुलवाकर उन्हें घर दिलवाया था। वहीं मकान मालिक छह माह जनवरी से जून तक का किराया मांग रहा था। मीडिया क्लब के पदाधिकारियों के अनुरोध करने पर मकान मालिक दो महीने के किराए पर संतुष्ट हो गया था। झांसी मीडिया क्लब ने मकान मालिक को दो महीने के किराए का आज भुगतान कर दिया। झांसी मीडिया क्लब कार्यालय में आज मकान मालिक को दो महीने के किराए की चैक अध्यक्ष मुकेश वर्मा, कोषाध्यक्ष रानू साहू व पत्रकार अतुल वर्मा पुलिस वाला न्यूज ने मकान मालिक को दी और मकान मालिक से अनुरोध किया गया कि बुजुर्ग दम्पत्ति को परेशान न करें कम से कम उन्हें त्योहार मनाने के बाद ही मकान खाली कराए। मकान मालिक ने चैक लेकर सहयोग करने का आश्वासन दिया।