– लोको पायलट व असिस्टेंट की समस्यायों के व्यवहारिक समाधान पर जोर 

Jhansi। प्रमुख मुख्य विजली इंजीनियर सतीश कोठारी द्वारा झाँसी क्रू लॉबी एवं मॉडल रनिंग रूम का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने लॉबी पर नव विकसित यार्ड सिम्युलेटर का उद्धघाटन करते हुये संरक्षित गाड़ी संचालन में नवीन तकनीक से युक्त नित नये विकास किये जाने की आवश्यकता पर बल दिया। श्री कोठारी ने मुख्य लोको निरीक्षकों द्वारा लगातार औचक निरीक्षण करने एवं नामित लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट की समस्यायों का व्यवहारिक समाधान करने पर जोर दिया। मॉडल रनिंग रूम के निरीक्षण के दौरान रनिंग रूम के उत्कृष्ठ रख रखाव पर संतोष व्यक्त किया।
निरीक्षण के दौरान उप मुख्य बिजली इंजिनीयर (लोको), वरिष्ठ मण्डल बिजली इंजिनीयर(परिचालन) अशोक प्रिय गौतम, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजीनियर(सामान्य) रघुनाथ सिंह एवं सहायक मंडल बिजली इंजिनीयर(परिचालन) आदि उपस्थित रहे।