झांसी। होली के पर्व को देखते हुए आर पी एफ मित्र योजना समिति द्वारा रविन्द्र कुमार कौशिक प्रभारी निरीक्षक रेल सुरक्षा बल एवं पंकज पाण्डे इंस्पेक्टर, राजकीय रेल पुलिस के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर जहर खुरानी से बचाब, सावधानी एवं सुरक्षित यात्रा हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया।

जागरूकता अभियान में आरपीएफ ने, जीआरपी के स्टाफ के अतिरिक्त पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी, शील कुमार कोपरा, आनन्द कुमार सक्सेना, अतुल अग्रवाल किलपन, अम्बिका प्रसाद श्रीवास्तव, अनिल मौर्य, दिनेश वर्मा, प्रकाश मिश्रा, सन्तोष गौड़, संदीप साहू, राजीव गुप्ता, लतेश शर्मा, सत्येन्द्र तिवारी एवं हरीश हसानी शामिल रहे।
जागरूकता अभियान में यात्रा के दौरान किसी भी अंजान व्यक्ति से खाने पीने का कोई सामान न लेने हेतु सचेत किया गया। जहरखुरानी बिस्कुट, चाय, कोल्डड्रिंक, पीने का पानी, प्रसाद, पान मसाला आदि का प्रयोग कर की जाती है अतः किसी के बहकावे में न आकर अपनी यात्रा को सुखद एवं सुरक्षित बनाए। कार्यक्रम का संचालन पं. सियाराम शरण चतुर्वेदी ने किया।