डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा ने विजेताउप विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित

झांसीअंतर विभागीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में इंजीनियरिंग टीम विजेता बनी। मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने विजेताउप विजेता टीमों को ट्रॉफी देकर किया सम्मानित।

T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला लेखा विभाग और इंजीनियरिंग टीम के बीच खेला गया |आज टूर्नामेंटनन्ही बिटिया आन्या सिंह ने टॉस कराकर मैच प्रारंभ कराया। इंजीनियरिंग टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया और लेखा विभाग टीम को बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। लेखा विभाग टीम ने  पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाए। शानदार बल्लेबाजी करते हुए विजय मिश्रा में 30 बॉल पर 6 चौकों की मदद से 46 रन बनाएप्रणव मिश्रा ने 16 बॉल पर एक चौके की मदद से 29 रनविनय चौधरी ने 17 रनविशाल नथानियल ने 14 रनअंकित ने नाबाद 13 रनमोहित ने 4 रनवसीम ने 3 रन,उमेश ने पांच रनसुभांशु ने नाबाद  1 रन का योगदान दिया।गेंदबाजी करते हुए इंजीनियरिंग टीम के विवेक राज मिश्रा ने 22 रन देकर 2 विकेट जितेंद्र ने 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट राजीव कुमार ने 4 ओवर में 32 रन देकर 1 विकेट लिया। 2 खिलाड़ी रन आउट हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंजीनियरिंग टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 153 रन बनाकर चैंपियनशिप जीती। जिसमें विवेक राज मिश्रा ने 30 बॉल पर 6 चौके की मदद से 37 रन ,सलमान ने 18 बॉल पर दो चौके की मदद से 23 रन राजीव कुमार ने 14 रनप्रवेश सिंह ने 11 रन ,सोनू ने 13 रनजितेंद्र ने चार रनशिवाकांत मिश्रा ने 6 रन और सोहेल खान 9 रनों का योगदान दिया। लेखा विभाग की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रणव मिश्रा ने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेटविशाल नथानियल ने चार ओवर में 32 रन देकर दो विकेटवसीम और विनय चौधरी ने एक-एक विकेट लिया।

मैन ऑफ़ द मैच विवेक राज मिश्रा को चुना गया जिन्हें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश निगम ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। मैन ऑफ़ द सीरीज भी विवेक राज मिश्रा रहे। दैनिक जागरण के जनरल मैनेजर व जागरण प्रीमियर लीग के डायरेक्टर प्रशांत सिंह ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।

बेस्ट बॉलर ऑफ़ द टूर्नामेंट इंजीनियरिंग विभाग के जितेंद्र को चुना गया जिन्हें माउंट लिट्रा जी के डायरेक्टर डॉ रोहित पांडे ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। सेफ हैंड्स ऑफ़ द टूर्नामेंट लेखा विभाग टीम के विजय मिश्रा को चुना गया। एक मैच में सर्वाधिक 5 विकेट लेने वाले मेडिकल टीम के मनीष को चुना गया,जिन्हें मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राकेश निगम ने ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। टूर्नामेंट में मात्र एक सेंचुरी लगाने वाले जनरल एडमिनिस्ट्रेशन टीम के हर्ष ठाकुर को जिन्हें वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री बृजेश कुमार चतुर्वेदी ने ट्रॉफी देकर प्रस्तुत किया। टूर्नामेंट में एक मात्र हैट्रिक लेने वाले इलेक्ट्रिकल जनरल टीम के खिलाड़ी धीरेंद्र राजपूत को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।

मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा ने विजेता और उपविजेता टीम को ट्राफी देकर पुरस्कृत किया। उन्होंने आयोजक मंडल को टूर्नामेंट के सफल आयोजन की प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी बृजेश कुमार चतुर्वेदीमुख्य कारखाना प्रबंधक वैगन रिपेयर वर्कशॉप अजय श्रीवास्तवमुख्य चिकित्सा अधीक्षक राकेश निगम, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय अमित आनंद, वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक संतोष कुमार, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के मंडल सचिव अमर सिंह यादव एवं कार्यकारिणी सदस्य गणकारखाना मुख्यालय मंडल के मंडल सचिव संदीप कुमार सिन्हा उपस्थित रहे।

पुरस्कार वितरण एवं समापन समारोह में सीनियर रेलवे इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने टूर्नामेंट की रिपोर्ट प्रस्तुत की और बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 18 टीमों ने  प्रतिभाग किया और खेलने वाले कुल खिलाड़ियों की संख्या 288 रहीटूर्नामेंट का लाइव स्कोरिंग हीरोज ऐप पर उपलब्ध रहा और प्रतिदिन लगभग 1000 लोगों ने लाइव स्कोरिंग हीरोज ऐप पर उपलब्ध रहा और प्रतिदिन लगभग 1000 लोगों ने लाइव स्कोर देखा, 65000 से अधिक व्यूज रहे। आज के मैच के अंपायर जितेंद्र बघेल और जे.पी. सिंह रहे । स्कोरर चंद्रसेनसंजय हैरिस और कॉमेंटेटर नीरज वर्मा, मोहम्मद हाफिज खान तथा आशीष शर्मा रहे।

 इससे पूर्व मुख्य अतिथियों का स्वागत जगतपाल सिंह यादवमुन्नालाल कुशवाहासुधीर कृष्ण पस्तोरपूर्व इंस्टीट्यूट सचिव अशोक सेन पालीपूर्व सदस्य गिरीश संज्ञाइंस्टीट्यूट के उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद कोषाध्यक्ष संजीव परिहारक्रिकेट सचिव बृजेंद्र यादवबिलियर्ड सचिव संतोष वर्माबॉक्सिंग सचिव जितेंद्र रायकवार, मोहम्मद वहीद, नंदकिशोर, शरीफ खान, अतहर निहाल सिद्दीकीहरजीत सिंह उर्फ रोजीभवानी शंकर,आशीष यादवमुकेश यादवगौरव सेंगर,मोहम्मद आरिफ,आदि कार्यकारिणी सदस्यों ने बुके देकर किया।

पुरस्कार वितरण समारोह का संचालन शैलेंद्र संज्ञा और नीरज त्रिपाठी ने कियाआभार इंस्टिट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने  व्यक्त किया।