झांसी । बुधवार को गणेश उत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर श्री गणेश उत्सव महासमिति के अध्यक्ष अंचल अड़जरिया के नेतृत्व में गणेश उत्सव समितियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया । जिसमें सम्पूर्ण जिले में विराजमान होने वाली करीब 618 प्रतिमाओं के पंडाल के आस-पास साफ-सफाई, सुरक्षा, निर्वाध रूप से 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था व सभी विसर्जन स्थलों पर विसर्जन कुण्डों की सफाई कर स्वच्छ जल भरने की व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने एवं सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक बुलाने के सम्बन्ध में ध्यानाकर्षित किया, साथ ही 28 सितंबर को गणेश विसर्जन एवं मुस्लिम समाज के त्यौहार एक ही दिन पड़ने के कारण दोनों समुदाओं के निकलने वाले जुलूस के मार्ग अलग-अलग किये जाये के सम्बन्ध में ज्ञापन प्रेषित किया गया । विशेष रूप से झॉसी महानगर में आल्हा घाट, अंगूरी बैराज, पहूंज डैम, लक्ष्मी ताल स्थित गणेश कुण्ड आदि की गंदगी निकालकर स्वच्छ जल भरने आदि की मांग की गई ।
इस दौरान प्रमुख रूप से महासमिति के पदाधिकारी आर0के0सहारिया, सर्वेश पटेल, अर्पित शर्मा, अभिषेक, अखण्ड प्रताप सिंह, राहुल, सरजू कुमार वर्मा, सोनू रायकवार, अभिषेक नागर आदि उपस्थित रहे।