श्री कुंजबिहारी मंदिर में 23 को धूमधाम से मनेगी राधाष्टमी

झांसी। ग्वालियर रोड सिविल लाइन स्थित श्री कुंज बिहारी मंदिर में शनिवार 23 सितम्बर को राधाष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन होगा। उक्त जानकारी देते हुए बुंदेलखण्ड धर्माचार्य महंत राधामोहन दास महाराज ने बताया कि मंदिर का प्रमुख उत्सव राधाअष्टमी है, इसी दिन स्वामी हरिदास महाराज का अवतरण दिवस भी है।अतः श्री कुंजबिहारी सरकार की पराशक्ति राज राजेश्वरी श्री राधा सर्वेश्वरी जू का प्राकट्य उत्सव 23 सितम्बर को धूमधाम से मनाया जायेगा।

आपने बताया कि मंदिर में 15 सितम्बर से ही उत्सव का दूसरा सत्र बधाई उत्सव प्रारंभ हो गया है, इसके तहत सायंकाल 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक प्रतिदिन बधाई गीत एवं स्वामी श्री हरिदास जू की वाणी का गायन किया जा रहा है।इसी श्रृंखला में शनिवार 23 सितम्बर को प्रातःकालीन वेला में मंदिर में विराजमान सभी विग्रह देवी देवताओं का पावन अभिषेक एवं मनमोहक श्रृंगार किया जायेगा।सायंकाल 4 बजे से बुंदेलखण्ड के समस्त संत, महंत, साधु, ब्राह्मणों का सम्मान एवं भगवत प्रसादी होगी, सायंकाल पांच बजे से श्री कुंज बिहारी सरकार की भव्य झांकी दर्शन, वृंदावन से पधार रहे सखी बाबा का नृत्य, चाचर नृत्य, शास्त्रीय संगीत एवं समाज गायन का विशेष आयोजन होगा जो देर रात्रि हरि इच्छा तक चलेगा। इस मौके पर मंदिर को भव्य रुप से सजाया जा रहा है।