– झांसी में स्वामी विवेकानंद कालेज की मान्यता जिले में 7 वें स्थान पर,  42 में से 40 प्रथम श्रेणी 
लखनऊ/झांसी। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित हाई स्कूल वर्ष 2022 का परीक्षा परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉक्टर सरिता तिवारी ने घोषित किया। हाई स्कूल का पास प्रतिशत 88.25 फीसदी रहा है।10वीं कक्षा के परीक्षाओं के नतीजे घोषित करने के उपरांत बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in पर अपलोड किए गए है। इस वेबसाइट पर परीक्षार्थी अपना परीक्षाफल देख सकते हैं।

यूपी बोर्ड ने शनिवार दोपहर दो बजे यूपी बोर्ड 10वीं के रिजल्ट घोषित कर दिए। कुल 88.18 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। कानपुर के रहने वाले प्रिंस पटेल इस बार यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर बने हैं। इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। 91 फीसदी लड़कियां और 85 फीसदी लड़के पास हुए हैं।

झांसी में स्वामी विवेकानंद कालेज का परिणाम सराहनीय रहा। उक्त परीक्षा में विद्यालय के 42 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 40 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 2 ने द्वितीय श्रेणी में परीक्षा उत्तीर्ण की। विद्यालय की छात्रा प्रथम रही मान्यता सक्सेना ने झांसी जिला में 7 वां स्थान प्राप्त किया है। मान्यता को 544/600 ( 90.7 प्रतिशत)। द्वितीय रहे रीतेश सोनी 531/600 (88.5 प्रतिशत), तृतीय रहे समित पाल 523/600 (87.2 प्रतिशत)