– एक माडल शाप व एक भांग की दुकान भी व्यवस्थापित, बकाया 38 दुकानों के द्वितीय फेस में होगी आवंटित
झांसी। विकास भवन में प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा जिले की व्यवस्थापन से बची देशी, विदेशी शराब व बीयर की 72 दुकानों के व्यवस्थापन के लिए मंगलवार को लॉटरी निकाली गई, इस प्रक्रिया में 34 दुकानें प्रथम फेज में आवंटित की गईं। इसमें देशी शराब की 14, अंग्रेजी (विदेशी) शराब की 11, बीयर 7, मॉडल शाप एक, भांग की 1 दुकान आवंटित की गई।बताया गया है कि बकाया 38 दुकानों को द्वितीय फेज में लॉटरी प्रक्रिया से आवंटित किया जाएगा।
इस मौके पर एडीएम (वित्त एवं राजस्व) राम अक्षयवार चौहान, उप आबकारी आयुक्त सुनील कुमार मिश्रा, जिला आबकारी अधिकारी प्रमोद कुमार गोयल, सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौजूद रहे।
गौरतलब है कि आबकारी विभाग द्वारा जिले की देशी, विदेशी शराब व बियर की फुटकर दुकानों को नवीनीकरण की प्रक्रिया के लिए सभी लाइसेंसधारकों को निर्धारित फीस जमा करने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत 439 दुकानों के लिए नवीनीकरण और आवंटन की प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें कुल 367 दुकानों को फरवरी में नवीनीकृत किया गया और बकाया के लिए मंगलवार को लाटरी प्रक्रिया अपनाई गई।