भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ 

झांसी। परम पूज्य गुरुदेव भगवान के आशीर्वाद से मंगलवार को अखंड परमधाम सेवा समिति झांसी द्वारा श्रीमद् भागवत कथा के कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इसके साथ ही 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ लक्ष्मी गार्डन में हो गया। प्रथम दिवस कथा व्यास स्वामी ज्योतिर्मयानंद ने श्रीमद भागवत कथा के महात्यम का रसास्वादन कराया।

श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शोभायात्रा का शुभारंभ संत धाम ब्रह्मलीन स्वामी अखंडानंद आश्रम रानी लक्ष्मीबाई पार्क के गेट के सामने से प्रारंभ होकर प्रातः स्मरणीय पूज्यपाद युगपुरुष स्वामी परमानंद गिरि महाराज के सानिध्य व मार्गदर्शन में शोभायात्रा संत धाम से शुरू होकर जीवनशाह चौराहा होते हुए इलाइट चौराहा पहुंची। वहां से स्टेशन रोड होते हुए वापस लक्ष्मी गार्डन पर संपन्न हुई। भव्य शोभायात्रा में रथ पर गुरुदेव स्वामी परमानंद जी महाराज विराजमान थे। तो तमाम महिलाएं कलशो को लेकर चल रही थी। पूरे धूमधाम के साथ शोभायात्रा लक्ष्मी गार्डन तक पहुंची और वहां पर 3 बजे से स्वामी ज्योतिर्मयानंद ने श्रीमद् भागवत कथा के प्रथम दिवस भागवत कथा के महात्यम की कथा लोगों को श्रवण कराई। उन्होंने बताया कि योग योगेश्वर श्रीकृष्ण कलयुग में अपने भक्तों के लिए भागवत के रूप में उपस्थित हैं जो भी श्रोता भागवत कथा का श्रवण करते हैं। उनके जन्म-जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं और पुण्य का उदय होता है।
इस अवसर पर आयोजक समिति अध्यक्ष अनूप अग्रवाल, महामंत्री पुनीत अग्रवाल, ममता अग्रवाल, सुरेश गुप्ता, भरत बट्टा, डॉ राजकुमार व्यास, उमा व्यास, आरती सोनी, मधु गुप्ता, ओम प्रकाश शर्मा पारीक्षित, रामनारायन शर्मा, इंदु अरोरा, अवधेश पाठक, आशी अग्रवाल, अरुण अग्रवाल, मोनालि अग्रवाल, अनुदीप अग्रवाल, विनोद बट्टा आदि उपस्थित रहे।