झांसी :शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश की मृत प्राय कानून व्यवस्था पर तीखा विरोध दर्ज कराया गया और मुंडन कर नदी में अस्थियां विसर्जित की! मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि सरकार कोरोना काल में भी अपराधों को रोकने में असमर्थ रही सरकार किस नीति से प्रदेश को चला रही है समझ से परे है उनके कार्यों से उनकी कार्य योजना का पता नहीं चलता मुझे लगता है कि वह किसी भी मुद्दे को लेकर बिना कार्य योजना के ही कार्य कर देते हैं जिससे सरकार तो विफल हो ही रही है जनता को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है
अध्यक्ष अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में हत्याओं का सिलसिला थम नहीं रहा है अपराधी बेखौफ घूम रहे हैं अपराधी बेखौफ हैं और लगता है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था और,लोकतंत्र की हत्या हो चुकी है अतः आज कॉन्ग्रेस उसे मृत प्राय: मानकर उसका अंतिम संस्कार कर ,अस्थियां नदी में प्रभावित कर रहे हैं और मुंडन कर उसका विरोध जता रहे हैं!
वरिष्ठ गांधीवादी नेता राजेंद्र रेजा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में आज सेवा भाव और सत्याग्रह अपराध हो गया है जो आम जनता का और राजनीतिक पार्टियों का हक है लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने का संवैधानिक हक छीना जा रहा है! शासन सत्ता के विरोध में आवाज उठाने पर तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है और जेल भी भेजा जा रहा है!
डॉक्टर विजय भारद्वाज ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधों की गति सीमा कई गुना बढ़ गई है उसमें विभिन्न तरह के अपराध जैसे हत्या-सामूहिक हत्या बलात्कार ,डकैती जैसे संगीन अपराध शामिल हैं! अपराधी बेखौफ हैं इससे स्पष्ट होता है की सरकार कमजोर है!
कॉन्फ्रेंस का संचालन विजित कपूर ने किया आभार जितेन्द्र भदौरिया ने व्यक्त किया!
उक्त अवसर पर राजेंद्र शर्मा एडवोकेट,शमीम शेख, पूरन मिश्रा, अनु श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।