झांसी। रेल प्रशासन द्वारा छठ महापर्व पर अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लीयर करने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति के मध्य 01-01 ट्रिप छठ पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस छठ पूजा स्पेशल ट्रेन का विवरण इस प्रकार है-
छठ पूजा रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन-
गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन स्पेशल ट्रेन शनिवार, 25 अक्टूबर को रानी कमलापति स्टेशन से सुबह 07.30 बजे प्रस्थान कर विदिशा 08.28 बजे, बीना 09.50 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी 12.45 बजे, ग्वालियर 14.20 बजे, आगरा कैंट 16.45 बजे, मथुरा 18.00 बजे आगमन कर 20.15 बजे हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पहुँचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 01662 उसी दिन शनिवार, 25 अक्टूबर को हजरत निजामुद्दीन से 21.30 बजे प्रस्थान कर मथुरा 23.55 बजे, आगरा कैंट 00.50 बजे, ग्वालियर 02.55 बजे, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी 05.35 बजे, बीना 08.10 बजे, विदिशा 09.15 बजे आगमन कर रविवार को सुबह 10.50 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुँचेगी।
कोच कम्पोजीशन :- इस गाड़ी में 02 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित कोच, 03 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 06 इकोनामी थर्ड एसी कोच, 5 स्लीपर, 4 सामान्य श्रेणी, 01 एसएलआरडी, 01 जनरेटर कार सहित कुल 22 कोच एलएचबी कोच होंगें।
ठहराव स्टेशन :- यह गाड़ी दोनों दिशाओं में विदिशा, बीना, वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर, आगरा कैंट एवं मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।