छठ पर्व पर सुरक्षा की कड़ी निगरानी
झांसी। आगामी छठ महापर्व के दृष्टिगत झाँसी मंडल में सुरक्षा एवं भीड़ प्रबंधन की व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु स्टेशनों पर CCTV कैमरों के माध्यम से 24×7 रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।
वर्तमान में झाँसी मंडल के 13 प्रमुख स्टेशनों पर कुल 476 CCTV कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से:
* वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर — 104 कैमरे
* चित्रकूट धाम कर्वी स्टेशन पर — 48 कैमरे
* ललितपुर स्टेशन पर — 44 कैमरे
* उरई स्टेशन पर — 43 कैमरे
* महोबा स्टेशन पर — 51 कैमरे
* ग्वालियर स्टेशन पर — 25 कैमरे स्थापित हैं।
इन कैमरों के माध्यम से लगातार निगरानी रखी जा रही है। जैसे ही किसी स्टेशन पर भीड़ अधिक दिखाई देती है, रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्टेशन स्टाफ तुरंत मौके पर पहुँचकर भीड़ को नियंत्रित करते हैं और यात्रियों को सुरक्षित रूप से ट्रेन में चढ़ाया जाता है। यह व्यवस्था यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन में अत्यंत प्रभावी सिद्ध हो रही है।
जनता को पसंद आ रही विशेष ट्रेनें
यात्रियों की बढ़ती संख्या और अतिरिक्त मांग को देखते हुए झाँसी मंडल से होकर गुजरने वाली 53 विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जो दिल्ली (हजरत निजामुद्दीन), मुंबई, वाराणसी, प्रयागराज, बलिया, अयोध्या, मुजफ्फरपुर और आसनसोल जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ रही हैं।
इसके अतिरिक्त झाँसी मंडल के अंतर्गत 7 विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं — जिनमें से 6 ट्रेनें वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से तथा 1 ट्रेन ग्वालियर स्टेशन से संचालित हो रही है।
23.10.2025 को संचालित त्योहार विशेष गाड़ी संख्या 02199 (वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी – बांद्रा टर्मिनस) को यात्रियों ने काफी पसंद किया है। इसमें:
* वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी से 237 आरक्षित टिकट,
* ग्वालियर से 750 आरक्षित टिकट,
* दतिया से 46 आरक्षित टिकट,
* डबरा से 21 आरक्षित टिकट बुक किए गए हैं।
साथ ही, झाँसी स्टेशन से 220 अनारक्षित टिकटें भी जारी की गई हैं, जिनसे 71000 रुपए का राजस्व प्राप्त हुआ।
इसके अतिरिक्त, दिनांक 24.10.2025 को झाँसी से पुरी के लिए विशेष ट्रेन संख्या 01929 का संचालन किया जा रहा है, जो सुबह 11:55 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन से प्रस्थान कर दतिया, डबरा, ग्वालियर, मालनपुर, भिंड होते हुए पुरी पहुँचेगी।
मंडल प्रशासन का उद्देश्य है कि हर यात्री को सुरक्षित, सुविधाजनक और सुचारु यात्रा अनुभव मिले। यात्रियों से अनुरोध है कि वे रेलवे द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, अपने सामान की सुरक्षा रखें और किसी भी समस्या की स्थिति में रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या निकटतम रेलवे कर्मियों से संपर्क करें।










