झांसी। अंतर राष्ट्रीय संग्रहालय सप्ताह के अवसर पर शासन के निर्देश पर राजकीय संग्रहालय-झाँसी, क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई- झाँसी मंडल, बुन्देलखण्ड इतिहास, संस्कृति एवं पुरातत्व शोध समिति तथा कला/साँस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 20 मई तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उक्त जानकारी देते हुए डॉ सुरेश कुमार Dubey, उप निदेशक, राजकीय संग्रहालय, झाँसी ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 16 को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर व्याख्यान माला, 17 को मातृ दिवस के अवसर पर आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का समापन, 18 को भारत एक खोज फिल्म शो, 19 को अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय संग्रहालयों में संग्रहीत कलाकृतियों की चित्र प्रदर्शनी, 20 को स्थानीय विद्यालयों के छात्र- छात्राओं द्वारा साँस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। सभी कार्यक्रम सायं 4 बजे आयोजिति किए जाएंगे। उक्त तिथियों में संग्रहालय प्रात: 9 बजे से सायं 6 बजे तक निश्शुल्क खुला रहेगा।