प्रदेश में बढ़ते अपराधों पर जताई चिंता, कहा समाजवादी पार्टी आंदोलन के लिए मजबूर

झांसी। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पूर्ण रूप से चौपट हो चुकी है पुलिस द्वारा हो रहे जनता के उत्पीड़न से प्रदेश की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है सरकार का पुलिस पर कोई नियंत्रण नहीं रह गया है अपराधी खुलेआम अपराध करने में जुटे हुए हैं और पुलिस अपराधियों की मिलीभगत में जुटी हुई है पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम हो चुका है अपराधियों में पुलिस और कानून का भय समाप्त हो चुका है जनता की चुनी हुई पूर्ण बहुमत की सरकार जनता को न्याय दिलाने में नाकाम साबित हो रही है। बढते अपराधो को देखते प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगा देना चाहिए।
डॉक्टर चंद्रपाल सिंह यादव ने कहा कि प्रदेश के किसी न किसी जिले में हत्याएं, लूट, बलात्कार की बड़ी घटनाएं प्रतिदिन सामने आ रही हैं चाहे वह पिछले दिनों कानपुर में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस के जवानों की हत्या हुई हो या गाजियाबाद में वरिष्ठ पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या की गई हो या अपहरण के बाद संजीत यादव की हत्या हुई हो। लेकिन सरकार का इन हत्याओं और जघन्य अपराधों पर कोई ध्यान नहीं है प्रदेश की पुलिस कोरोना वायरस की आड़ में पूरे प्रदेश में लूट मचा रही है और बड़े पैमाने पर पुलिस के द्वारा जनता का उत्पीड़न किया जा रहा है
डॉ. चन्द्रपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा कई बार ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को अवगत करा चुकी है इसके बावजूद भी अपराध पर कोई नियंत्रण नहीं है। जो कि अब बर्दाश्त के बाहर हो चुका है। समाजवादी पार्टी प्रदेश की जनता के साथ अन्याय नहीं होने देगी और अब सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होगी।