राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष का झांसी दौरा

झांसी। राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय सभागार में डीआरएम दीपक कुमार सिन्हा एवं संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में हाउस कीपिंग सहायकों की सुविधाओं को और बेहतर करने हेतु विचार विमर्श किया गया। उनके सभी हितों को गंभीरता से लेने पर जोर दिया I श्रीमती पवार द्वारा सफाई कर्मचारियों को मिलने वाली सुविधाएं जैसे ड्रेस भत्ता आदि तथा प्रत्येक माह के पहले हफ्ते के अन्दर वेतन का भुगतान, छुट्टी आदि सभी सुविधाओं पर निरंतर ध्यान देने हेतु प्रशासन के सामने बात रखी और उपस्थित कर्मचारियों से वेतन भुगतान सम्बंधित संतोषजनक फीडबैक प्राप्त कियाI

इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक (इन्फ्रा) विवेक मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक कुलदीप स्वरुप मिश्र, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी ब्रिजेश कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता कौशल किशोर, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य प्रचार निरीक्षक प्रदीप सुडेले, वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र सहित अन्य निरीक्षक व स्टेशन तथा चिकित्सालय, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में कार्यरत हाउस कीपिंग स्टाफ उपस्थित रहे I