झांसी। रेल प्रशासन द्वारा बताया गया है कि आगामी ज्योति स्नान महोत्सव को ध्यान में रखते हुए निम्नलिखित गाड़ियों का दतिया स्टेशन पर अस्थाई रूप से ठहराव प्रदान किया जा रहा है l यह ठहराव 1 से 8 अगस्त 2024 तक प्रभावित रहेगा उक्त व्यवस्था आगामी त्योहार में संभावित भीड़ के दृष्टिगत की गई है।
1. गाड़ी संख्या 12409/10 राजगढ़ निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस I
2. गाड़ी संख्या 12807/08 विशाखापट्टनम- निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस
3. गाड़ी संख्या 14623 /24 छिंदवाड़ा- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस