दतिया (म.प्र.)। 🔱जय भोलेनाथ 🔱 बुंदेलखंड कावड़ यात्रा समिति द्वारा 51 जलाभिषेक एवं 51000 वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन श्रावण मास में किया जा रहा है जिसके तहत सोमवार को शिव मन्दिर परशुराम दतिया म.प्र. में पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल के नेतृत्व में बाबा भोलेनाथ का अभिषेक किया गया, कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश गुप्ता के जन्मदिन के उपलक्ष्य में फलदार ब्रक्षो का पौधा रोपण कर जन्मदिन मनाया गया। सभी सामाजिक कार्यकर्ताओ के द्वारा बाबा भोलेनाथ से प्रार्थना की गयी कि जल्द से जल्द इस कोरोना महामारी से हमारे देश को मुक्ति मिले, एब कोरोना पोज़ीटिव पाए गए मध्य प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के स्वास्थ्य लाभ की कामना की| इस अवसर पर पुनीत कुमार गुप्ता डेलीगेट ईसीसी सोसायटी उत्तर मध्य रेल झाँसी मंडल ने कहा कि हमारा जीवन इस पृथ्वी की देन है और पृथ्वी को जीवित रखने हरियाली सबसे अनिवार्य है। इसलिए हम सभी को हरे-भरे पौधों का संरक्षण कर प्रकृति के संतुलन को स्थापित रखने व्यक्तिगत भागीदारी निभानी होगी। आज अगर हम एक-एक पौधा गोद लेकर पालक की भूमिका में एक बच्चे की तरह उनका पालन-पोषण करेंगे तो कल वही नन्हें पौधे बड़े वृक्ष के रूप में पालक बनकर हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए जीवन का वरदान बनकर उन्हें पोषित करेंगे,पौधे है तो कल है। इस अवसर पर मुख्य रूप से भाजापा नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता,वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता पंडित कमलेश पाठक, रामजीशरण राय, राजू यादव दद्ददा चौराहा, सामाजिक कार्यकर्ता, सोनू नागिल, मनोज तिवारी, रविंद्र दाँगी, संजय श्रीवास्तव, प्रदीप तिवारी, अनिल भदौरिया,युवा सामाजिक कार्यकर्ता अनुराग शर्मा, हेमु राजा, कौशल यादव, प्रशांत दाँगी अतुल बुधोलिया, उपस्थित रहे।