झांसी। श्री पंच देव भगवान मन्दिर, आवास विकास कालोनी झांसी प्रांगण मे बने दिव्य श्री चित्रगुप्त भगवान मन्दिर में श्री चित्रगुप्त भगवान की परिवार सहित दिव्य मूर्ति स्थापना के उपलक्ष्य में बुधवार को कलश यात्रा मन्दिर प्रांगण के आस पास क्षेत्र मे braman हुई है I कलश यात्रा में झांसी और आसपास के कायस्थ और सभी समाज के लोग शामिल हुए, यात्रा करीब तीन घंटे चलीI

श्री पंच देव भगवान मंदिर के प्रधान सेवक डाँ प्रभाकर शास्त्री ने बताया कि मंदिर की स्थापना के समय से ही भगवान चित्रगुप्त जी का स्थान निर्धारित कर दिया गया था जिसके चलते भगवान की कृपा से भगवान चित्रगुप्त परिवार सहित आ चुके है। प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर भ्रमण कराया जाता है, जिसे लेकर भगवान कि जल लेने कलश यात्रा हुई, कार्यक्रम तीन दिवस तक चलेगा सभी कायस्थ और अन्य समाज के बंधुओं से अपील है कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या मे पधार कर कार्यक्रम सफल बनायें I भगवान की कृपा से मन्दिर प्रांगण मे बने नौ देवी के स्थान मे नौ देवी जल्द विराजमान हो यह प्रार्थना है I

वहीं जल यात्रा नगर एवं क्षेत्र से कई सेकडा लोग उपस्थित रहे, और श्री पंच देव मन्दिर के नाम प्रशासन द्वारा अधिकृत रूप से बने चौराहे के पास प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया..जिसमें महिलाओं ने बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में मन्दिर प्रधान सेवक डॉ प्रभाकर शास्त्री, संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष श्री संदीप सरावगी, शैलेंद्र खरे, जयदीप खरे, प्रतीक भटनागर, राकेश श्रीवास्तव, आकर्ष श्रीवास्तव, नवनीत श्रीवास्तव, सौरभ श्रीवास्तव, मनोज खरे, अशोक खरे ,अवधेश सक्सेना, अनिल श्रीवास्तव, संतोष श्रीवास्तव, रिंकू श्रीवास्तव, टिंकू श्रीवास्तव सहित कायस्थ जगत एवं अन्य समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे I