प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत माह जुलाई 2020 में व्यवस्था

झांसी। तीर्थराज यादव जिला पूर्ति अधिकारी झांसी ने अवगत कराया कि दिनांक 21 से 30 जुलाई 2020 तक अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशन कार्डों पर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अन्तर्गत प्रति यूनिट 03 किग्रा. गेहूं एवं 02 किग्रा. चावल का नि:शुल्क वितरण उचित दर दुकानों से किया जा रहा है ।
कुछ उचित दर विक्रेताओं के द्वारा पोर्टबिल्टी के माध्यम से दूसरी उचित दर दुकान के राशन कार्डधारकों को गेहूं/ चावल का वितरण कर देने से उनकी दुकान पर ईपास मशीन में वितरण हेतु अवशेष समाप्त हो गया है ।
गोदाम से अतिरिक्त खाद्यान्न की उठान हेतु पोर्टेबिलिटी के अंतर्गत अतिरिक्त गेहूं/चावल की चालान जारी नहीं हो पाने के कारण सम्बद्ध कार्डधारकों में वितरण किया जाना संभव नहीं है ! अतः राशन प्राप्त करने से वंचित कार्ड धारक पोर्टबिल्टी के माध्यम से नि:शुल्क गेहूं /चावल किसी अन्य दुकान से जहां पर गेहूं /चावल की उपलब्धता हो, 30 जुलाई 2020 तक प्राप्त कर सकते हैं। समस्त अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक 30 जुलाई 2020 तक निशुल्क गेहूं /चावल प्राप्त कर लें।