झांसी। जनपद में थाना सीपरी बाजार अंतर्गत होटल सम्राट से सटी पुरानी चित्रा टाकीज की जमीन में खोदे गए बेसमेंट के विशाल गड्ढा रूपी पोखर में गिरा युवक जिंदा नहीं रहा। पोखर के गंदे पानी से युवक का शव बाहर निकला।

दरअसल, थाना सीपरी बाजार अंतर्गत होटल सम्राट से सटी पुरानी चित्रा टाकीज की जमीन में बेसमेंट के लिए विशाल गड्ढा खोदा गया था। इस जमीन पर निकले नाले को डायवर्ट करने के विवाद के चलते जमीन पर निर्माण नहीं हो सका। इसके कारण विशाल गड्ढा खुदा पड़ा होने के कारण उसमें वर्षा का पानी भर गया और अब यह गड्ढा पोखर में बदल कर खतरनाक हो गया है। हालांकि इसकी सुरक्षा के लिए इसे कथित तौर पर कबर कर दिया गया है। आज दोपहर कचरा बेच कर जीवकोपार्जन करने वाले 20 वर्षीय करिया नाम का युवक अपने साथी के साथ गड्ढा किनारे कचरा उठाने गया। इस दौरान अचानक उसका पैर फिसला और वह गड्ढे के गंदे पानी में गिर गया। इसके बाद वह बाहर नहीं निकल सका। इस पर उसके साथी ने शोर मचा दिया। सूचना मिलने पर पुलिस व दमकल की टीम मौके पर पहुंची, किंतु किसी की गड्ढे मेंंं उतर कर युवक को तलाश करने की हिम्मत नहीं हुई। इसके बाद कांटे डाल कर तलाश शुरू कर दी गई। कई घंटे के अथक प्रयास के बाद युवक का शव गंदे पानी से बाहर निकला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लोगों ने मौत का कुआं बने गड्ढे को बंद करने की मांग की है।