झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी दिनेश कुमार पी0 के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राहुल मिठास
व क्षेत्राधिकारी मऊरानीपर अभिषेक राहुल के नेतृत्व में अपराध एव अपरााधियों की रोकथाम हेतु चलाए गए विशेष अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक मऊरानीपुर संजय कुमार गप्ता द्वारा गठित थाना की पुलिस टीम द्वारा खदियन चौराहा मऊरानीपुर में मुखबिर की सूचना पर चैैकिंग के दौरान बाइक सवार 02 युवक को 13 किलो गांजा सहित दबोच लिया। दोनों टीकमगढ़ की ओर से मऊरानीपुर जा रहे थे। पूछताछ में पकड़े गए आऱोपियों ने अपने नाम भूूपेंद्र सोनकिया, अंकित तिवारी निवासी पुरानी बेेेलाई मऊरानीपुर बताया। दोनों मप्र से गांजा की खेप मोटरसाइकिल पर मऊरानीपुर बेचने ला रहे थे। सूत्रों की मानें तो दोनों नशे के अवैध कारोबार के पुराने खिलाड़ी हैं। मऊरानीपुर में गांंजा को गली गली में पहुुंचाने में दोनों के साथ कयी साथी हैं। पुलिस द्वारा छानबीन की जा रही है। फिलहाल दोनों के खिलाफ
थाना मऊरानीपर में धारा 8/20 NDPS Act का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों को दबोचने वाली टीम में उपनिरीक्षक अरूण कमार त्रिपाठी, शिवम् सिंह, अश्वनी दीक्षित आदि शामिल रहे।