झांसी। उ प्र में मंण्डी शुल्क में समानता की मांग को लेकर झांसी गल्ला व्यापार मंण्डल के अध्यक्ष उमेश गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जिलाधिकारी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से उ प्र में मंण्डी शुल्क में समानता की मांग कि गयी जिससे मंण्डिया जीवित रहें। पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौर, रमेश चन्द्र गुप्ता, हरभजन साहू, प्रमोद अगृवाल, अशोक अगृवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि मंण्डियोों में किसानों की फसल की खुली नीलामी होती है जिसमेें कोई भी आम उपभोक्ता या व्यापारी नीलामी बोल सकता है जिसका सीधा लाभ किसान को मिलता है फसल की तुलाई होने पर किसान को नगद भुगतान दिया जाता है। जिसमे भुगतान करने पर किसी भी प्रकार की कोई कटौती नही की जाती है यदि मंण्डी शुल्क मे समानता नही होती है तो मंंंडियां समाप्त हो जायेगी, सरकार निजीकरण करना चाहते है जिससे किसानो का शोषण होना तय है। ज्ञापन देने मे बालकिशन तौला, अतीत राय, सनद जैन, सुबोध गुप्ता, दीनदयाल चौथरी, भरत चौथरी, अभिषेक गुप्ता श्री नहार बल्लूखेरा भगवत चौहान गोपाल अगृवाल, संजीव सोनी, राजेश अगृवाल
सहित दर्जनों व्यापारी थे साथ मेें आन्दोलन का समर्थन करने आये झांसी व्यापार मंण्डल के संरक्षक प्रकाश गुप्ता, अध्यक्ष संतोष साहू, उपाध्यक्ष नरेश गुप्ता, राजू रक्शा, राघव वर्मा व उ प्र उधोग व्यापार मंण्डल (युवा) के प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र सोनी जीतू के साथ कई व्यापारी नेता मौजूद थे।