– भागवत कथा व श्रीराम महायज्ञ की तैयारियां पूर्ण
झांसी(बुन्देलखण्ड)। बुन्देलखण्ड महाविद्यालय प्रांगण में मानव कल्याण के लिए बुन्देलखण्ड का सबसे बढ़ा भागवत कथा व श्रीराम महायज्ञ 23 से 29 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश के विविध स्थानों से सन्तों का जमावड़ा रहेगा, भक्ती की रसधारा बहेगी, लोकप्रिय कथाव्यास गौरव कृष्ण जी महाराज भक्तों को कथा का श्रवण करायेंगे।
बीकेडी प्रांगण में आयोजन स्थल पर आयोजक पागल बाबा ने बताया कि मानव कल्याण के लिए 23 से 29 जनवरी से आयोजित भागवत कथा व श्रीराम महायज्ञ की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं, यज्ञवेदी के अलावा पण्डाल को भव्य तरीके से सजाया गया है। कार्यक्रम की शुरूआत 23 जनवरी को प्रात: 10 बजे से भव्य मंगल कलश यात्रा के साथ होगी। इसमें सैकड़ों महिलाएं मंगल कलश के साथ पचकुईंया होती हुई बीकेडी पहुंचेगीं। इसके बाद कथा व्यास गौरव कृष्ण जी महाराज भक्तों को कथा का श्रवण करायेंगे। श्रीराम महायज्ञ में 9 कुण्डीय महायज्ञ में 27 जोड़े आहुतियां देंगे। सदर विधायक रवि शर्मा कहा कि इसमें सभी लोग शांतिपूर्वक भाग ले सकते है, किसी प्रकार का भेदभाव नही है क्योंकि इस धार्मिक आयोजन में सभी की भागीदारी है। इस दौरान महंत राघवेन्द्र दास महाराज, सुधीर सिंह गौर, रामजी परिहार, कॉपरेटिव बैक डायरेक्टर आशीष उपाध्याय, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष बीकेडी देवेन्द्र दुबे, स्वराज स्वामी, सुजीत तिवारी आदि मौजूद रहे।