झांसी। रेल कर्मचारियों के छोटे बच्चों के लिये मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय में कर्मचारी हित निधि से पालना गृह का जीर्णोद्धार कराया गया। इसका उद्धाटन अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन, उ.म.रे. प्रयागराज रूबी रानी सिंह द्वारा रेनू गौतम अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन झॉसी मंडल की उपस्थिति में किया गया।

यह पालना गृह झॉसी में कार्यरत रेल कर्मचारियों के छोटे बच्चों की देखभाल के लिये खोला गया है। पालना गृह में बच्चों की सभी सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है। पालना गृह में बच्चों के सोने के लिये ए0सी0 रूम में बिस्तर के साथ किचन तथा पीने के लिये आर.ओ. बॅाटर की व्यवस्था भी गई है। बच्चों को खेलने के लिये खिलौने, कैरम, लोडो आदि की भी सुविधा दी गई है। रूबी रानी सिंह ने पालना गृह में दी गई सुविधाओं प्रसन्न होकर महिला कल्याण संगठन, उ.म.रे. मुख्यालय की ओर से ऑन स्पाट एवार्ड दिये जाने की घोषणा की। इस दौरान श्रीमती रूबी रानी सिंह द्वारा पालना गृह में वृक्षारोपण भी किया गया ।
कार्यक्रम में महिला कल्याण संगठन, उ.म.रे., मुख्यालय, प्रयागराज की पदाधिकारी कल्पना अग्रवाल, अनुराधा केसरवानी, मीनल भटनागर, रीना झॉ, शान्ता, सविता, मीना माथुर तथा महिला कल्याण संगठन झॉसी की पदाधिकारी पूनम तलरेजा, मोनिका गोयल, सचिव गौरी यादव, कोषाध्यक्ष आंकाक्षा त्रिपाठी, श्रद्धा अवस्थी, स्वाति, निर्मला, सुमन शर्मा, मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रवीन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे।