झांसी। महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे, झॉसी द्वारा पश्चिम रेलवे कॉलोनी में संचालित गॉधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल में नवनिर्मित प्ले सेण्टर कक्षा का उद्घाटन रूबी रानी सिंह अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन, उ.म.रे./, प्रयागराज द्वारा रेनू गौतम अध्यक्षा, महिला कल्याण संगठन झॉसी मंडल की उपस्थिति में किया। प्ले सेण्टर रूम की दीवारों को मनमोहन पेण्टिंग की गई है तथा बच्चों के मनोरंजन के खिलौना, पीने के शुद्ध पानी की व्यवस्था की गई है।

इस दौरान अध्यक्षा महिला कल्याण संगठन उ.म.रे. मुख्यालय, प्रयागराज ने कहा कि बच्चों शिक्षा जैसे पुनीत काम में हमें मेहनत, लगन से काम करना चाहिए, जिससे की हमारे समाज के बच्चें शिक्षित होकर देश का नाम रोशन करें। शिक्षा तथा समाज सेवा कार्य में महिला कल्याण संगठन झॉसी द्वारा किये जा रहे कार्यो की तारीफ की । इस दौरान रूबी रानी सिंह द्वारा विद्यालय में वृक्षारोपण भी किया गया ।

कार्यक्रम में महिला कल्याण संगठन, उ.म.रे., मुख्यालय, प्रयागराज की पदाधिकारी कल्पना अग्रवाल, अनुराधा केसरवानी, मीनल भटनागर, रीना झॉ, शान्ता, सविता, मीना माथुर तथा महिला कल्याण संगठन झॉसी की पदाधिकारी पूनम तलरेजा, मोनिका गोयल, सचिव गौरी यादव, कोषाध्यक्ष, स्वाति, निर्मला, सुमन शर्मा व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा। स्वागत व आभार विद्यालय की प्रधानाचार्या मीरा सिंह द्वारा किया गया।