हत्यारोपी पत्नी व प्रेमी सहित तीन गिरफ्तार
झांसी। जिले में रक्सा थाना क्षेत्र में 12 जुलाई की रात युवक केशव की हत्या कर नहर किनारे शव फेंकने के आरोप में पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी सहित तीन को गिरफ्तार कर केशव की हत्या की घटना का खुलासा कर दिया।
हत्या का कारण मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी के बीच चल रहे अवैध संबंधों का विरोध करना था। खुलासा हुआ कि हत्या से पहले खाने में खिला दी थी कीट नाशक दवा फिर पिलाई थी शराब और तोलिया से गला घोंट कर कर शव फेंक दिया था। रविवार को रक्सा थाना पुलिस ने मध्यप्रदेश के इंदरगढ़ निवासी लक्ष्मी प्रजापति पत्नी स्व. केशव, उसका प्रेमी मध्यप्रदेश के जिला दतिया उन्नाव बालाजी निवासी कमलेश तथा कमलेश के ममेरे भाई दतिया के ग्राम बडोनी निवासी रवि अहिरवार को गिरफ्त कर लिया।
पुलिस के मुताबिक कमलेश ने अपने साथी ममेरे भाई रवि के साथ मिलकर पहले हत्या की थी। रक्सा थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में उन्होंने बताया कि मृतक केशव की पत्नी से कमलेश के अवैध संबंध थे। कमलेश केशव की गैर मौजूदगी में उसके घर आता जाता था और वह दोनो कोर्ट मैरिज करने की तैयारी कर रहे थे। यह बात केशव को पता चल गई थी। केशव कमलेश के घर आने जाने का विरोध करता था और पत्नी से लड़ाई झगड़ा होता था। इससे नाराज पत्नी लक्ष्मी ने अपने प्रेमी कमलेश से पति को रास्ते से हटाने की बात कही थी।
पुलिस ने बताया कि केशव के रिस्तेदारी में रक्सा नदी पार गांव में 11 तारीख को शादी थी। इस शादी में केशव और कमलेश को जाना था। केशव शादी में नही गया था उसने अपने परिवार के लोगों को भेज दिया था। यहां कमलेश पहले से केशव की हत्या करने की साजिश रच चुका था और वह इंदरगढ़ पहुंचा और केशव को अपनी बाइक से शादी में शामिल होने के लिए ले आया।
रक्सा थानाध्यक्ष ने बताया कि कमलेश और केशव दतिया पहुंचे यहां योजना के तहत कमलेश ने अपने ममेरे भाई रवि को बुला लिया और दतिया में ही कही खाना खाया और उसी दौरान खाने में कीट नाशक दवा मिलाकर केशव को खिला दी। इसके बाद यह दोनो लोग केशव को लेकर देर रात झांसी आए रक्सा नदी पार गांव पहुंचे। जहां कार्यक्रम चल रहा था उससे कुछ दूरी पहले इन्होंने शराब पीकर केशव के गुप्तांग में लात मारी फिर तोलिया से उसका गला कस कर हत्या करके कार्यक्रम स्थल के पास शव फेंक कर भाग गए ताकि किसी को संदेह न हो की हत्या की गई है। पुलिस ने हत्या करने वाले कमलेश उसके ममेरे भाई रवि और मृतक की पत्नी लक्ष्मी देवी के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।