झांसी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीना एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवाडी के निर्देशन में उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव 2022 के दृष्टिगत अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान एवं पुलिस अधीक्षक नगर विवेक त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी टहरौली अनुज कुमार, क्षेत्राधिकारी निवाडी मध्य प्रदेश आशुतोष पटेल के पर्यवेक्षण में थाना बरुआसागर पुलिस व थाना निवाडी मध्य प्रदेश पुलिस टीम द्वारा 3 फरवरी को मुखबिर की सूचना के आधार पर नोटक्षीर बेतवा पुल के बगल में स्थित जंगल से करीब 16.30 बजे एक व्यक्ति शुभम केवट पुत्र बादाम केवट निवासी ग्राम परासरी जिला दतिया थाना दतिया मध्य प्रदेश को करीब 800 लीटर देशी शराब व शराब बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया जबकि एक अभियुक्त चरन सिंह पुत्र रमेश केवट निवासी बनगुवाँ थाना बरुआसागर जनपद झाँसी भागने में सफल रहा। टीम ने गाडे वाले गौड बाबा जंगल ग्राम हीरापुरा म 0 प्र 0 से करीब 900 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया तथा मौके से 2 अभियुक्त भूपेन्द्र यादव पुत्र बादशाह यादव निवासी ग्राम बनगुवाँ थाना बरूआसागर जनपद झाँसी व पवन केवट पुत्र बाबा केवट निवासी नोटक्षीर टंकी थाना बरुआसागर जनपद झाँसी भागने में सफल रहा । दोनों स्थान से क्रमशः करीब 1200 कि 0 ग्रा 0 व 1000 कि 0 ग्रा 0 लहन नष्ट किया गया । दोनो प्रकरणों के सम्बन्ध में थाना बरुआसागर जनपद झाँसी व थाना कोतवाली निवाडी मध्य प्रदेश पर अलग अलग अभियोग पंजीकृत किये गए।